Header Ads

test

एटीएम समेत तमाम सेवाएं बाधित, 10 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर

वेतन बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर बैंक कर्मचारियों की यूनियनों आज और कल हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल का असर भी दिखना शुरू हो गया है। दो दिन चलने वाली हड़ताल की वजह से 85 हजार बैंक शाखाएं आज और कल बंद रहेंगी। इसकी वजह से लोगों को बैंक से जुड़ी कई सेवाएं लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एटीएमों में पैसे डालने का काम करने वाली एक कंपनी के अध्यक्ष वी. बालासुब्रमण्यन ने कहा कि हड़ताल की वजह से कैश की किल्लत न हो। इसके लिए एटीएमों को तैयार किया जा रहा है।


ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कंफेडरेशन (एआईबीओसी) के महासचिव टीटी फ्रेंकों के मुताबिक बीते सोमवार को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई वार्ता विफल होने के बाद बैंककर्मियों के पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है।

 उल्लेखनीय है कि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा वेतन में दो फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने के प्रस्ताव के विरोध में बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। उनका दावा है कि उक्त दिन 21 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी क्षेत्र के कुछ पुराने बैंकों और कुछ विदेशी बैंकों के करीब दस लाख अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे।

No comments