Security #GAURD की भूमिका निभाएंगे आवारा कुत्ते, पकड़वाएंगे चोर-उचक्के
बैंकाक। थाईलैंड की सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्ते अब सुरक्षागार्ड की भूमिका निभाते नजर आएंगे। दरअसल, चेल लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने आवारा कुत्तों के लिए अत्याधुनिक कैमरे और सेंसर से लैस ऐसी स्मार्ट जैकेट बनाई है, जो अपराध पर नजर रखने व अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलने में पुलिस की मदद करेगी।
निर्माता कोर्नकृत खंताप्रप के मुताबिक कुत्तों में अपराधियों को सूंघकर पहचानने की अद्भुत क्षमता होती है। इसी के मद्देनजर उन्होंने एक स्मार्ट जैकेट बनाई है, जिसमें लगे सेंसर कुत्तों के भौंकने पर कैमरे के सामने का दृश्य पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंचा देंगे। इससे पुलिस के लिए संबंधित स्थान पर मदद पहुंचाना और अपराधियों की पहचान करना आसान हो पाएगा। यही नहीं, कई अपराधी को डरकर वारदात को अंजाम देने से पीछे हट जाएंगे।
खंताप्रात के अनुसार स्मार्ट जैकेट में लगा कैमरा रियल टाइम में वीडियो प्रसारित करने में सक्षम होगा। इससे जारी होने वाले फुटेज को इंटरनेट सेवा से लैस किसी भी स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर देखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि थाईलैंड सहित दुनिया के तमाम देश आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी से परेशान हैं। कुछ देशों में पशु अधिकार कार्यकर्ता आवारा कुत्तों को मारने और उनकी नसबंदी का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में उनकी बनाई स्मार्ट जैकेट से कुत्तों को अपराध की रोकथाम सहित अन्य कार्यों में लगाया जा सकता है।
Post a Comment