Header Ads

test

करैरा विधायक की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

शिवपुरी, ब्यूरो। किसान आंदोलन के समय अपने समर्थकों को थाना जलाने का आदेश देने वाली करेरा विधायक शकुंतला खटीक की अग्रिम जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी गई। विधायक खटीक और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीनस गोयल ने शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश संजीव जैन की अदालत में जमानत याचिका दायर की थी। शकुंतला की ओर से वकील पीडी गुप्ता ने, जबकि वीनस गोयल की ओर से वकील सुभाष श्रीवास्तव ने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी।

किसान आंदोलने के दौरान शकुंतला का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के समय करेरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक का वीडियो सामने आया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में शकुंतला थाना को आग लगाने की बात कह रही थी। दावा किया गया है कि यह वीडियो मंदसौर में गोलीकांड के खिलाफ करेरा बंद के दौरान का है।

थाने को आग लगाने की बात शकुंतला ने कही
किसान आंदोलन के समय विधायक शकुंतला की पुलिस से नोकझोंक हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शनकारियों से थाने को आग लगाने की बात कह रही थी। माना जाता है कि शकुंतला खटीक ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी है।

तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी
विधायक शकुंतला और ब्लॉक अध्यक्ष वीनस की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। जहां भी उनके होने की जानकारी मिलती है पुलिस टीम वहां रवाना हो जाती है। हाल ही में पुलिस को खबर मिली थी कि विधायक हिमाचल प्रदेश में छिपीं हैं तो पुलिस ने वहां पर भी दबिश दी।

No comments