पीथमपुर में होगा 600 करोड़ का निवेश
भोपाल, ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पर इंवेस्टर्स से निवेश प्रस्ताव पर चर्चा की। चर्चा के दौरान कार्वी इलेक्ट्रॉनिक्स, बंगलुरू और रूसान फार्मा, मुंबई के प्रतिनिधियों ने इन्वेस्टमेंट प्रपोजल दिए। रूसान फार्मा, मुम्बई द्वारा स्पेशल इकॉनामी जोन पीथमपुर में फार्माक्यूटिकल संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव दिया गया। परियोजना में 600 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य सचिव बीपी सिंह, वाणिज्यिक कर के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव, वाणिजय एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मो. सुलेमान और ट्रायफेक के अपर प्रबंध संचालक वी किरण गोपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने में सक्रिय सहयोग करें। निवेशकों ने प्रदेश के निवेश संवर्धन वातावरण और नीतियों की सराहना की।
Post a Comment