लवकुशनगर एसडीएम को रेत माफिया ने दी जान से मारने की धमकी
छतरपुर, ब्यूरो। रेत खनन पर सरकार की सख्ती के बाद रेत माफिया रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में दबंगता से भिड़े हुए हैं। हाल ही में लवकुशनगर में एसडीएम को रेत माफिया ने जान से मारने की धमकी दी है। लवकुशनगर के एसडीएम हेमकरण धुर्वे को उनके मोबाइल फोन पर काल करके जान से मारने की धमकी दी गई है। एसडीएम इन दिनों रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं जिससे अब रेत माफिया उन्हें अपने रास्ते से हटाने की कोशिशों में लग गए हैं। एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने बताया कि करीब तीन दिन पहले छतरपुर प्रशासन की ओर से उन्होंने पन्ना प्रशासन की टीम के साथ मिलकर पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत केन नदी से रेत का उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई की थी। उसके बाद छतरपुर जिले के अंतर्गत उन्होंने 16 जून को सुबह केन नदी के हर्रई रेत खदान पर छापामार कार्रवाई करके रेत उत्खनन में लगी मशीने जब्त की थीं। इस कार्रवाई के बाद ही उनके मोबाइल पर काल करके उन्हें धमकाया गया है। एसडीएम ने बताया कि इस धमकी के बारे में कलेक्टर रमेश भंडारी को पूरी जानकारी दी गई है। जिस नंबर से धमकी भरा काल आया है उसे भी नोट करा दिया गया है।
Post a Comment