बालाघाट पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: जांच में तहसीलदार और श्रम अधिकारी दोषी
भोपाल, ब्यूरो। बालाघाट में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के मामले में अब अफसरों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। कार्रवाई की जद में एसडीएम, सीएसपी और तहसीलदार सहित पांच अफसर आ रहे हैं। इन सभी को कलेक्टर भरत यादव ने जांच रिपोर्ट में प्रारंभिक रूप से गंभीर लापरवाही का दोषी माना है।
इस मामले में मजिस्ट्रियल और एसआईटी जांच चल रही है। कलेक्टर यादव ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जबलपुर आयुक्त गुलशन बामरा को भेजी है। इसके साथ ही सीएसपी और टीआई को भी मामले में दोषी मानते हुए एसपी को कार्रवाई के लिए लिखा है।
Post a Comment