सिंगापुर में भारतीय नागरिक को 2 साल की जेल, देना होगा लाखों का जुर्माना; क्या है पूरा मामला?
सिंगापुर में भारतीय नागरिक को 2 साल की जेल, देना होगा लाखों का जुर्माना; क्या है पूरा मामला?
सिंगापुर में एक भारतीय नागरिक नटराजन मोहनराज को सड़क हादसे में दोषी पाए जाने पर अदालत ने 2 साल की जेल और जुर्माना लगाया है। 2023 में नटराजन ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक प्रोफेसर की कार को टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी। हादसे से पहले ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें चेतावनी भी दी थी।

सिंगापुर में एक भारतीय नागरिक को 2 साल की जेल और लाखो रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है। सिंगापुर की अदालत ने शुक्रवार को एक सड़क हादसे मामले में सुनवाई के दौरान यह फैसला दिया।
2023 में एक सड़क हादसे के दौरान नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के वरिष्ठ लॉ प्रोफेसर की मौत हो गई थी। इस हादसे के आरोपी नटराजन मोहनराज को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।
अदालत ने सुनाई सजा
सिंगापुर की अदालत ने नटराजन को 2 साल 1 महीने की सजा दी है। साथ ही उन्हें 2000 सिंगापुर डॉलर (लगभग 1 लाख 37 हजार रुपये) जुर्माना देने का भी आदेश दिया गया है।
कैसे हुआ था हादसा?
यह हादसा 7 जुलाई 2023 को हुआ था। 28 वर्षीय नटराजन मोहनराज ने फोन में देखते हुए गाड़ी चला रहे थे। तभी उन्होंने अपनी लॉरी से प्रोफेसर की कार को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि प्रोफेसर के शरीर में कई फ्रैक्चर हो गए और वो कार में बुरी तरह से फंस गए थे।
हादसे के बाद सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रोफेसर को कार से बाहर निकाला। प्रोफेसर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ट्रैफिक पुलिस ने दी थी चेतावनी
इस हादसे से पहले भी नटराजन के खिलाफ लापरवाही की कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। जून 2023 में सिंगापुर ट्रैफिक पुलिस ने नटराजन को चेतावनी जारी करते हुए 25 जुलाई तक अपना लाइसेंस जमा करने का आदेश दिया था। मगर, इससे पहले ही यह हादसा हो गया।
कोर्ट ने ड्राइविंग पर लगाई रोक
हादसे के बाद भी नटराजन ने लॉरी चलाना नहीं छोड़ा। नटराजन का लाइसेंस रद कर दिया गया। मगर, इसके बावजूद उसने लॉरी चलाना जारी रखा। ऐसे में अदालत ने अपने फैसले में यह भी कहा कि अब नटराजन अपनी पूरी जिंदगी गाड़ी नहीं चला सकेगा। नटराजन की ड्राइविंग पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
Post a Comment