Header Ads

test

Sony ने भारत में लॉन्च किया नया Bravia 2 II सीरीज स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

 Sony ने भारत में लॉन्च किया नया Bravia 2 II सीरीज स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर्स


सोनी ने भारत में नया Bravia 2 II सीरीज स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जो 4K रेजोल्यूशन और बेहतर ऑडियो के साथ आता है। यह 43-इंच से 75-इंच तक के विभिन्न स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इसमें Sony X1 पिक्चर प्रोसेसर और 4K X-Reality PRO जैसे फीचर्स हैं। यह Google TV पर चलता है और Google Assistant को सपोर्ट करता है।
Bravia 2 II सीरीज के 7 स्मार्ट टीवी भारत में हुए लॉन्च


Sony ने भारत में नया Bravia 2 II सीरीज लॉन्च किया है। यह स्मार्ट टीवी 4K रेजोल्यूशन, बेहतर ऑडियो और स्मार्ट फीचर्स के साथ अलग-अलग स्क्रीन साइज में पेश की गई है। सोनी ने भारत में इस स्मार्ट टीवी को 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच, 65-इंच, और 75-इंच के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।


इन सभी मॉडल Sony X1 पिक्चर प्रोसेसर के साथ पेश किए गये हैं, जो अपनी एडवांस एल्गोरिद्म से नॉइस को कम करते हैं। इसके साथ ही टीवी में बिल्ट-इन 4K X-Reality PRO का सपोर्ट दिया है, जो Full HD और 2K कंटेंट को अपस्केल करते हुए 4K जैसी क्वालिटी तक पहुंचा देते हैं।

सोनी के लेटेस्ट टीवी में 20W के ट्विन स्पीकर मिलते हैं, जो Dolby Atmos और DTS:X सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही टीवी में क्लीयर फेज टेक्नोलॉजी ऑडियो फ्रीक्वेंसी को एडजस्ट कर साउंड को बैलेंस करती है। सोनी के लेटेस्ट टीवी Google TV पर रन करते हैं। इसके साथ ही इसमें वॉइस कमांड के लिए Google Assistant का भी सपोर्ट दिया गया है। सभी टीवी Apple AirPlay और HomeKit सपोर्ट भी करते हैं।




Sony Bravia 2 II सीरीज को कंपनी ने अल्ट्रा-स्लिम बैजल और मिनिमलिस्टिक लुक के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) क भी सपोर्ट मिलता है। हालांकि इसके लिए HDMI 2.1 कनेक्ट करना होगा।


कीमत और उपलब्धता

सोनी ने Bravia 2 II सीरीज के 7 स्मार्ट टीवी मॉडल लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत नीचे दी गई है।

K-75S25M2 (75-इंच) – 1,45,990 रुपये
K-65S25M2 (65-इंच) – 97,990 रुपये
K-55S25M2 (55-इंच) – 75,990 रुपये
K-43S25M2 (43-इंच) – 50,990 रुपयेसोनी ने तीन स्मार्ट टीवी K-50S25M2, K-50S22M2 और K-43S22M2 की कीमतों का एलान फिलहाल अभी नहीं किया है।

ऑफर की बात करें तो सोनी के लेटेस्ट टीवी की करीब पर 5000 रुपये का कैशबैक और 43 इंच के टीवी पर EMI ऑप्शन - 1,849 रुपये प्रतिमाह और 55 इंच वाले टीवी को 2995 रुपये प्रतिमाह की किस्त पर खरीदा जा सकता है। इन लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को Sony Centers, मेजर इलेक्ट्रॉनिक रिटेल और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

No comments