iOS 19 से लेकर VisionOS तक क्या-क्या दिखाएगा ऐपल? जानें सबकुछ
iOS 19 से लेकर VisionOS तक क्या-क्या दिखाएगा ऐपल? जानें सबकुछ
एप्पल ने WWDC 2025 की घोषणा कर दी है जो 9 से 13 जून तक कैलिफोर्निया के एप्पल पार्क में होगा। इसकी शुरुआत 9 जून को भारतीय समयानुसार रात 10 बजे होगी। इस इवेंट में iOS iPadOS visionOS watchOS और tvOS जैसे एप्पल प्लेटफॉर्म पर आने वाले अपडेट का प्रीव्यू दिया जाएगा।

एक तरह जहां गूगल का Google I/O 2025 इवेंट चल रहा है तो दूसरी तरफ एप्पल ने भी घोषणा कर दी है कि उसका वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस यानी WWDC 2025 इवेंट जून में आयोजित होगा। पिछले साल की तरह वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस कैलिफोर्निया के एप्पल पार्क में आयोजित की जाएगी, जबकि दुनिया भर के लोग इस इवेंट को ऑनलाइन भी देख पाएंगे। WWDC 2025 में उन डिवाइस, टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर के बारे में भी जानकारी दी जाएगी जिन पर कंपनी आने वाले सालों के लिए काम कर रही है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
WWDC 2025 इवेंट की डेट और टाइम
Apple ने घोषणा की कि WWDC 2025 9 जून से 13 जून के बीच होगा और कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में Apple Park में आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरुआत 9 जून को भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से होगी। मुख्य भाषण में साल के दौरान iOS, iPadOS, visionOS, watchOS और tvOS जैसे अलग अलग एप्पल प्लेटफॉर्म पर आने वाले सभी बड़े अपडेट और बदलावों का प्रीव्यू दिया जाएगा।
कंपनी का कहना है कि एप्पल फैंस और डेवलपर एप्पल डेवलपर ऐप और कंपनी की वेबसाइट के जरिए इस सेशन में भाग लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, हालांकि सीटें काफी लिमिटेड होने वाली हैं।
Apple सॉफ्टवेयर और प्लेटफॉर्म में की गई प्रगति पर जानकारी के लिए प्लेटफॉर्म स्टेट ऑफ द यूनियन की मेजबानी करेगा। कुल मिलाकर WWDC 2025 में एप्पल विशेषज्ञों के साथ 100 से ज्यादा टेक्निकल सेशन लाने की बात कही गई है, जिससे डेवलपर्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
Apple एक्सपर्ट्स से जुड़ने का मौका!
टेक दिग्गज का कहना है कि Apple डेवलपर प्रोग्राम के मेंबर और Apple डेवलपर एंटरप्राइज प्रोग्राम के मेंबर ऑनलाइन ग्रुप लैब के जरिए एप्पल विशेषज्ञों से सीधे जुड़ सकते हैं और Apple इंटेलिजेंस, डिजाइन, डेवलपर टूल्स का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इवेंट में क्या कुछ खास होने वाला है, लेकिन पिछले इवेंट से हमें इस बात का अंदाजा मिल जाता है कि WWDC 2025 में क्या खास हो सकता है।
WWDC 2025 इवेंट में क्या-क्या हो सकता है खास?उम्मीद की जा रही है कि एप्पल इस इवेंट में ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट iOS 19, iPadOS 19, macOS 16, watchOS 12 और tvOS 19 को पेश कर सकता है। iOS 19 और iPadOS 19 को एक नए डिजाइन वाले इंटरफेस के साथ बड़े डिजाइन अपग्रेड प्राप्त होने का उम्मीद है जो Apple Vision Pro के बराबर एक्सपीरियंस दे सकता है। इसमें फ्लोटिंग टैब व्यू, आइकनोग्राफी में अपडेट, UI में ग्लास इफेक्ट और कंपनी के हार्डवेयर पोर्टफोलियो में डिवाइस में नए विज़ुअल सिस्टम एलिमेंट शामिल हो सकता है।
WWDC 2025 इवेंट की डेट और टाइम
Apple ने घोषणा की कि WWDC 2025 9 जून से 13 जून के बीच होगा और कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में Apple Park में आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरुआत 9 जून को भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से होगी। मुख्य भाषण में साल के दौरान iOS, iPadOS, visionOS, watchOS और tvOS जैसे अलग अलग एप्पल प्लेटफॉर्म पर आने वाले सभी बड़े अपडेट और बदलावों का प्रीव्यू दिया जाएगा।
कंपनी का कहना है कि एप्पल फैंस और डेवलपर एप्पल डेवलपर ऐप और कंपनी की वेबसाइट के जरिए इस सेशन में भाग लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, हालांकि सीटें काफी लिमिटेड होने वाली हैं।
Apple सॉफ्टवेयर और प्लेटफॉर्म में की गई प्रगति पर जानकारी के लिए प्लेटफॉर्म स्टेट ऑफ द यूनियन की मेजबानी करेगा। कुल मिलाकर WWDC 2025 में एप्पल विशेषज्ञों के साथ 100 से ज्यादा टेक्निकल सेशन लाने की बात कही गई है, जिससे डेवलपर्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
Apple एक्सपर्ट्स से जुड़ने का मौका!
टेक दिग्गज का कहना है कि Apple डेवलपर प्रोग्राम के मेंबर और Apple डेवलपर एंटरप्राइज प्रोग्राम के मेंबर ऑनलाइन ग्रुप लैब के जरिए एप्पल विशेषज्ञों से सीधे जुड़ सकते हैं और Apple इंटेलिजेंस, डिजाइन, डेवलपर टूल्स का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इवेंट में क्या कुछ खास होने वाला है, लेकिन पिछले इवेंट से हमें इस बात का अंदाजा मिल जाता है कि WWDC 2025 में क्या खास हो सकता है।
WWDC 2025 इवेंट में क्या-क्या हो सकता है खास?उम्मीद की जा रही है कि एप्पल इस इवेंट में ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट iOS 19, iPadOS 19, macOS 16, watchOS 12 और tvOS 19 को पेश कर सकता है। iOS 19 और iPadOS 19 को एक नए डिजाइन वाले इंटरफेस के साथ बड़े डिजाइन अपग्रेड प्राप्त होने का उम्मीद है जो Apple Vision Pro के बराबर एक्सपीरियंस दे सकता है। इसमें फ्लोटिंग टैब व्यू, आइकनोग्राफी में अपडेट, UI में ग्लास इफेक्ट और कंपनी के हार्डवेयर पोर्टफोलियो में डिवाइस में नए विज़ुअल सिस्टम एलिमेंट शामिल हो सकता है।
Post a Comment