'लस्ट स्टोरीज' से चर्चा में आईं कियारा आडवाणी अब नजर आएंगी
कियारा ने गिल्टी' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, "अगर मैं 'गिल्टी' की बात करूं तो मैं बताऊं कि एक दिन मैं करण जौहर के साथ कार में थी और उन्होंने मुझे कहा कि मैंने अभी एक फिल्म का नरेशन सुना है, फिल्म में बेहद स्ट्रांग वूमन का किरदार है और यह मेरे करियर की सबसे थ्रिलिंग स्क्रिप्ट में से एक है. उन्होंने मुझे कहा कि मैं चाहता हूं कि तुम यह कहानी सुनो, जो कि नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जाएगी. करण को लगा कि मुझे इस फिल्म को साइन करने के लिए किसी तरह की झिझक होगी क्योंकि मैंने उस वक्त 'कबीर सिंह', 'गुड न्यूज' जैसी कुछ फिल्में साइन की थीं... मगर मेरे दिमाग में था कि मेरे लिए कोई भी प्लेटफॉर्म मायने नहीं रखता है, बल्कि यह मायने रखता है कि इसमें कंटेट कितना अहम है." हाल ही में फिल्म 'कबीर सिंह' के रूप में अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म देनेवाली कियारा आडवाणी के साधारण से करियर को इससे पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' ने चर्चा के केंद्र में ला दिया था. कियारा अब नेटफ्लिक्स की ही एक और फिल्म 'गिल्टी' में एक अहम रोल में नजर आएंगी. 'गिल्टी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कियारा ने माना कि 'लस्ट स्टोरीज' उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई और ऐसे में उनकी एक और फिल्म 'गिल्टी' के सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किये जाने और इसमें काम करने की उन्हें बेहद खुशी हैं.

Post a Comment