अमेरिकी राष्ट्रपति की स्पेशल कार 'द बीस्ट'
नई दिल्ली: भारत में विशेष अमेरिकी मेहमान के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की जा रही है. इस समय अमेरिका के राष्ट्रपति की विशेष रूप से डिजाइन की गई कार 'द बीस्ट' की खूब चर्चा हो रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं कई तरह के हथियारों से लैस ये कार रासायनिक सहित कई तरह के हमले झेलने में सक्षम है. व्हाइट हाउस के अनुसार, पहले दिन गुजरात में लैंड करने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अपनी विशेष कार 'द बीस्ट' में सवार होकर अपनी पत्नी मेलानिया के साथ सीधे अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम जाएंगे. जहां वो लोगों को संबोधित करेंगे.

Post a Comment