Shootout at Delhi : एनकाउंटर में मारे गए 4 गैंगस्टर, 6 पुलिसकर्मी जख्मी
राजधानी दिल्ली में पुलिस और भारती गैंग के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. जिसमें दिल्ली पुलिस के जवानों ने 4 बदमाशों को ढेर कर दिया है. जबकि एक जख्मी बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में मुठभेड़ हुई. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि राजेश भारती, अपनी गैंग के साथ छतरपुर में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहा है. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. आमना-सामना होने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग हुई. इसी में मोस्ट वांटेड राजेश भारती और उसकी गैंग के पांच बदमाशों को पुलिस की गोलियां लगीं. इनमें से चार की मौत हो गई है. जबकि एक जख्मी है. फायरिंग में पुलिस के कई जवान भी जख्मी बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल के 6 पुलिसकर्मियों को गोलियां लगी हैं.
राजेश भारती कौन है ?
राजेश भारती हरियाणा के जींद का रहने वाला है. उसके खिलाफ 302 और 307 जैसी गंभीर धाराओं में दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में कई केस दर्ज हैं. वह खासतौर पर साउथ दिल्ली में अपराध को अंजाम देकर हरियाणा भाग जाता था. राजेश भारती पर 1 लाख का इनाम रखा गया है.
Post a Comment