Header Ads

test

अपहरणकर्ता समझकर भीड़ ने की युवकों की पिटाई

गुवाहाटी असम के कारबी आंगलांग जिले में शुक्रवार रात बेकाबू भीड़ ने दो पर्यटकों को अपहरणकर्ता समझकर उन्हें पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि नीलोत्पल और अभिजीत नाम के यह दो पर्यटक एक निजी कार से यहां घूमने आए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने इनकी कार को रोका और फिर इनकी पिटाई की, जिसके कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार गुवाहाटी के रहने वाले नीलोत्पल दास एक स्कॉर्पियो कार से अपने दोस्त अभिजीत नाथ के साथ यहां घूमने आए थे। इससे पहले उन्होंने कारबी आंगलांग के रास्ते पर कुछ लोगों से एक स्थान का पता भी पूछा था। इसी दौरान कुछ लोगों को शक हुआ कि कार सवार दोनों युवक बच्चों का अपहरण करने वाले किसी गिरोह के सदस्य हैं, जिसके बाद इन लोगों ने आसपास के इलाके के तमाम लोगों को भी नीलोत्पल की कार की जानकारी दे दी। इस पूरे घटनाक्रम के कुछ घंटों बाद घर लौट रहे नीलोत्पल को कुछ ग्रामीणों ने एक स्थान पर रोक लिया। इसके बाद गांववालों ने नीलोत्पल और अभिजीत को कार से निकाल कर इनकी पिटाई शुरू कर दी।

विडियो बनाया भीड़ में शामिल युवक ने 
इस दौरान नीलोत्पल भीड़ से हाथ जोड़कर उन्हें छोड़ देने की गुजारिश करते रहे, लेकिन दोनों का प्रार्थना का भीड़ में शामिल लोगों पर कोई असर नहीं हुआ। अमानवीयता की हद तब हो गई, जब हमलावरों में शामिल एक शख्स पिटाई के दौरान नीलोत्पल और अभिजीत के गिड़गिड़ाने का विडियो बनाने लगा। इसके बाद भी नीलोत्पल भीड़ के लोगों से कहते रहे कि वह एक असमी हैं और उन्हें जाने दिया जाए। गिड़गिड़ाते हुए नीलोत्पल ने भीड़ से यह भी कहा कि उनके पिता का नाम गोपाल दास और मां का नाम राधिका हैं और वह सभी असमी हैं। लेकिन इन मिन्नतों को नकार कर भीड़ में शामिल लोग दोनों की पिटाई करते रहे, जिसके बाद नीलोत्पल और अभिजीत की मौत हो गई।

No comments