Header Ads

test

ICU में ब्लास्ट हुआ ऑक्सिजन सिलिंडर, मरीज की मौत

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक विचित्र घटना घटी है। यहां सांस देने के लिए मरीज को जो ऑक्सिजन मास्क लगाया गया, उसी आक्सिजन मास्क ने मरीज की जान ले ली। दरअसल ऑक्सिजन सिलिंडर में ब्लास्ट हुआ और आग मरीज के मास्क तक पहुंची जिससे मरीज की जलकर मौत हो गई।


मामला आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन का है। मल्लापुरा के भगवती प्रसाद दास (40) को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल लिया गया था। उनकी हालत खराब होने पर अस्पताल स्टाफ उन्हें आईसीयू में ले गया। भगवती को राहत देने के लिए वेंटीलेटर पर रखा गया। उन्हें ऑक्सिजन देने के लिए ऑक्सिजन सिलिंडर + लाया गया। इससे अटैच करने के बाद उनके मुंह में मास्क लगाया गया।

देखते ही देखते ऑक्सिजन सिलिंडर में तेज आवाज हुई। जब तक अस्पताल स्टाफ कुछ समझता मरीज के मास्क में आग लग चुकी थी। आनन-आनन में स्टाफ ने कंबल डालकर आग बुझाई लेकिन तब तक भगवती की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।

मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन  पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने चिमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एसआई राजेंद्र इंगले ने बताया कि भगवती के परिजनों की तहरीर ले ली गई है। आग से उनका चेहरा, गला और छाती का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से जल गया है। उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए इंदौर भेजा गया है।

मौके पर पहुंची फरेंसिक विशेषज्ञ प्रीती गैकवाड ने बताया कि हो सकता है कि डेफिप्रिलेटर में स्पार्क होने से ऑक्सिजन सिलिंडर ब्लास्ट हुआ हो और उससे आग लगी हो। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद साफ होगा कि मरीज की मौत का क्या कारण रहा।

No comments