Header Ads

test

Bypoll Elections : उपचुनावः कैराना में ईवीएम खराब, सपा और रालोद ने लगाए टैंपरिंग के आरोप

नई दिल्ली । देश के अलग-अलग राज्यों में आज लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। लोकसभा की जीन सीटों पर सबकी नजर है उनमें उत्तर प्रदेश की कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के पालघर की सीट अहम है। इसके अलावा भंडारा गोंदिया और नगालैंड की एक-एक लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है।


यूपी की कैराना सीट राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी अहम हैं क्योंकि यहां भाजपा के खिलाफ विपक्ष एकजुट है। यह दोनों पक्षों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना है। ऐसे में पार्टियां हर एक पहलू पर बारीकी से नजर रख रही हैं। सोमवार सुबह मतदान के दौरान कई बूथों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं तो विपक्षी खेमे के नेता सक्रिय हो गए। कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम काम नहीं करने की खबरें आई हैं। इस पर कैराना लोकसभा सीट से अारएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है।

सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि नूरपुर में 140 ईवीएम मशीनें खराब हुई हैं वो भी इसलिए की उन्हें टैंपर किया गया था। इसी तरह की रिपोर्ट्स कैराना से भी आ रही हैं। 

कैराना में भाजपा और विपक्षी गठबंधन आमने-सामने है। फूलपुर और गोरखपुर सीटों पर हार के बाद भाजपा की नजर इस सीट को जीतने पर है। कैराना लोकसभा चुनाव के मैदान में भले ही 13 महारथी डटे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला दो प्रत्याशी के बीच ही है। इसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह व राष्ट्रीय लोकदल की तबस्सुम हसन समेत कुल 13 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में रह गए हैं।

No comments