#Ryan ग्रुप के 135 स्कूल, तीन लाख स्टूडेंट पढ़ते है, जानिए पूरी डिटेल
नई दिल्ली। 7 साल के प्रद्युम्न ठाकुर की गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में सनसनीखेज हत्या से देशभर में बवाल मच गया है। यह मामला सामने आने के बाद हर मां-बाप को अपने नौनिहालों की चिंता सताने लगी है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह स्कूल कोई मामूली शिक्षण संस्थान नहीं है। देशभर में इस ग्रुप के 135 स्कूल हैं, जिनमें करीब 3 लाख छात्र पढ़ते हैं। आइए हम आपको बता रहे हैं इस ग्रुप और ग्रुप के मालिक से जुड़ी हर बात।
भगवान ने मेरे अंदर एक बीज बोया
चेन्नई के लॉयाल कॉलेज से ग्रैजुएट आॅगस्टीन एफ पिंटो रायन इंटरनेशनल के फाउंडर हैं। पिंटो का जन्म कर्नाटक के मेंगलुरु में हुआ था। पिंटो ने शुरूआती पढ़ाई मेंगलुरु के सेंट अलॉयसिस हाई स्कूल से पूरी करने के बाद लॉयोला कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रैजुएशन की और इसके बाद 1970 में काम की तलाश में मुंबई पहुंच गए। साल 2010 में पिंटो को मुंबई का शासनाधिकारी बनाया गया। आॅगस्टीन पिंटो अकसर कहते हैं कि ईश्वर की प्रेरणा और दिशानिर्देश ने उन्हें आगे की राह दिखाई। वह कहते हैं, 40 साल पहले भगवान ने मेरे अंदर एक बीज बोया और मुझे भारतीय समाज में किफायती दाम पर अच्छी क्वॉलिटी की अंग्रेजी शिक्षा का प्रसार करने का माध्यम बनाया।
18 राज्यों में स्कूल की दस्तक
रान इंटरनैशनल ग्रुप का पहला स्कूल मुंबई के बोरीवली ईस्ट इलाके में 1976 में खुला। इसका नाम था- सेंट जेवियर्स हाई स्कूल। देश के 18 राज्यों और विदेशों में कुल मिलाकर 135 स्कूल चलाता है रायन ग्रुप। इन स्कूलों में 3 लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और 15,000 टीचर्स काम करते हैं।
मुंबई आने के बाद खोले कई स्कूल
बोरीवली में पहला स्कूल खोलने के बाद पिंटो ने पूरी मुंबई में कई और स्कूल खोले। इसके बाद देशभर और विदेशों में इस ग्रुप ने पैर पसारे। मुंबई की बात करें तो अंधेरी, चेंबूर, मलाड, गोरेगांव, कांदिवली, नेरुल, सानपाड़ा और खारघर आदि में इस ग्रुप के दर्जनभर स्कूल हैं। रायन के 5 ब्रैंड्स के तहत चलाए जाते हैं। इनमें- रायन इंटरनैशनल स्कूल, रायन ग्लोबल स्कूल, रायन फाउंडेशन, इंडियन मॉडल यूनाइटेड नेशंस और रायन शैलम प्रीस्कूल है।
Post a Comment