अहंकारी हो गई थी कांग्रेस इसलिए हारे 2014 लोकसभा चुनाव: #rahul Gandhi
कैलिफोर्निया। अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बर्क्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। लोगों के सवालों के जवाब देने के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पार्टी के पतन की वजह भी बताई। 2014 आम चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार के कारण के बारे में जब राहुल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी ‘अहंकारी’ हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘2012 के आसपास कांग्रेस पार्टी को घमंड हो गया और हमने लोगों से बातचीत करनी बंद कर दी।’
राहुल गांधी ने कहा, 'बीजेपी की एक मशीनरी है, जहां 1000 लोग कम्प्यूटर्स पर बैठे हैं और आपको मेरे बारे में बताएंगे। गजब की मशीनरी है। वह मेरे बारे में अपमानजनक बातें फैलाते हैं। यह आॅपरेशन वह महानुभाव चलाते हैं, जो देश चला रहे हैं।’ राहुल ने नोटबंदी के फैसले की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा कि नोटबंदी लागू करने के लिए चीफ इकनॉमिक एडवाइजर या संसद तक की राय लेनी जरूरी नहीं समझी गई।
Post a Comment