Header Ads

test

स्कूल-कॉलेज बंद, रात भर बारिश से जूझती रही #Mumbai

मुंबई। महाराष्ट में बारिश कहर बनकर बरस रही है। मुंबई और इसके आसपास के इलाके में मूसलाधार बारिश की मुसीबत टूट पड़ी है। बीते तीन दिनों से जारी भारी बारिश बुधवार को भी जारी है।  मौसम विभाग ने भी अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच, बीएमसी ने बुधवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का भी निर्देश दिया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावड़े ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, नौसेना के हैलीकॉप्टरों को एहतियातन राहत और बचाव कार्यों के लिए तैयार रखा है और एनडीआरएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा है। वहीं, नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बाढ़ बचाव दल और गोताखोर भी तैनाती के लिए तैयार हैं। 

मकान ढहने से 3 की मौत
इससे पहले मुंबई में मंगलवार को 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे वर्ष 2005 में आई आपदा की याद फिर ताजा हो गई। इस मूसलाधार बारिस की वजह से मुंबई के उपनगर विक्रोली में दो घरों के ढहने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मंगलवार को मौत हो गई।


बारिश के कहर से रेल, सड़क अ‍ैर एयर सर्विस ठप पड़ी है। लोग घरों में बंद है। जो रास्ते में फंसे है वे दो दिनों से घर नहीं पहुंच पा रहे हैं।  परेल, दादर, कुर्ला, अंधेरी, खार पश्चिम, घाटकोपर, सायन और हिंदमाता इलाकों में हजारों वाहन सड़कों पर फंसे हुए हैं। इन इलाकों में कई घंटे से घुटनों से लेकर कमर तक पानी भरा है। बारिश का पानी घरों, अस्पतालों और रेलवे स्टेशनों में भी घुस गया। लोकल ट्रेन की रफ्तार भी थम सी गई है और तीनों सबअर्बन रेलवे लाइनों सेंट्रल, नॉर्थ और हार्बर पर ट्रेनें देरी से चल रही थी या रुक गई। कई जगहों पर पटरियों पर पानी भर गया है। बारिश थमने का इंतजार कर रहे परेशान यात्रियों को बीच रास्ते में रुकी हुई ट्रेनों से कूदते और पटरियों के सहारे पैदल चलकर जाते हुए देखा गया।

12 साल बाद आपात स्थिति घोषित
इससे पहले 26 जुलाई 2005 को आपात स्थिति घोषित की गई थी।मंगलवार के हालत देखकर मुंबई के लोगों को साल 2005 का वो दिन याद आ गया, जब 26 जुलाई को दोपहर दो बजे शुरू हुई बारिश अगले दिन 27 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे तक हुई थी। तब मुंबई में 18 घंटे की बरसात में 944 मिलीमीटर पानी बरसा था और बारिश ने 409 लोगों की जान ले ली थी।


No comments