Header Ads

test

First Test: बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया

ढाका। बांग्लादेश ने 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया। बांग्लादेश की इस जीत के हीरो रहे शाकिब अल हसन, जिन्होंने मैच में 10 विकेट झटके और पहली पारी में सबसे ज्यादा रन भी बनाए। यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हराया है। 

उतार-चढ़ाव से भरे इस मैच में मेजबान टीम किसी अंडरडॉग की तरह नहीं खेली। बांग्लादेश के आत्मविश्वास के लिहाज से यह जीत अहम है। इससे पहले चैंपियंस ट्रोफी में भी टीम का प्रदर्शन संतोषजनक रहा था। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर बांग्लादेश को जीत के लिए बधाई दी।


No comments