Header Ads

test

मोदी #Cabinet से दिग्गज मंत्रियों का इस्तीफा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे से पहले कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो सकता है। फेरबदल के मद्देनजर गुरुवार को 6 दिग्गज मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया।इस बार कैबिनेट में प्रस्तावित फेरबदल में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। मोदी सरकार में यूपी के सबसे बड़े ब्राह्मण चेहरे कलराज मिश्र को 75 साल से ज़्यादा उम्र होने के कारण मंत्रिमंडल से ड्रॉप किया जाएगा। उनकी जगह पार्टी ने केंद्र सरकार में राज्यमंत्री महेंद्र नाथ पांडेय को यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना कर होने वाले नुकसान की भरपाई की कोशिश की है। गुरुवार शाम को महेंद्र नाथ पांडे ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

मोदी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री राजीव प्रताप रूडी को भी मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता इसलिए दिखाया गया हैं।क्योंकि, कौशल विकास मंत्रालय के कार्य को लेकर प्रधानमंत्री बहुत खुश नहीं थे। रोजगार को लेकर विपक्ष कई बार हमले कर चुका है।

तीन साल, नाममात्र क हुआ काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल और गंगा मंत्रालय की उमा भारती के प्रदर्शन से भी खुश नहीं थे। प्रधानमंत्री ने गंगा की सफाई को लेकर बड़े बड़े वादे किये थे, लेकिन पिछले तीन साल में गंगा सफाई पर सिर्फ नाममात्र के ही काम हुए थे।

उमा भारती के साथ साथ ही जूनियर मंत्री संजीव बलियान को भी मंत्रीमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं, जबकि वो सिर्फ इस मंत्रालय का काम देख रहे थे।

कुलस्ते की काम अटेंडेंस पड़ी भारी
फग्गन सिंह कुलस्ते जो मोदी सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री थे उनको मंत्रालय में उनकी अटेंडेन्स और पार्टी के संगठन के प्रोग्राम में ना के बराबर हाजिरी होने से भी अमित शाह और प्रधानमंत्री खुश नहीं थे।

इनका बढ़ेगा कद
वहीं सूत्रों के अनुसार कैबिनेट में प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल और धमेंद्र प्रधान का कद बढ़ सकता है।बदलाव में उन्हें अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।

मंत्रालयों में फेरबदल भी
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय विमानन मंत्री गजपति राजू और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का मंत्रालय बदला जा सकता है।मंत्रिमंडल विस्तार में नए मंत्रियों को जगह दी जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए रक्षा मंत्री, रेलमंत्री और पर्यावरण मंत्री चुनेंगे। मेनका गांधी को भी महिला कल्याण मंत्रालय से हटाकर किसी अन्य विभाग में भेजा जा सकता है।

प्रभु को मिल सकता है एक और चांस
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने पिछले दिनों हुए रेल हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफे की पेशकेश की थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पहले ही उनके इस्तीफे को वेटिंग में डाले हुए हैं। सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री सुरेश प्रभु को एक और चांस देने के मूड में हैं।


No comments