पत्नी से चिल्लर लेकर नाश्ता करते हैं 78 अरब डॉलर के मालिक
वाशिंगटन। ऐसा पहले शायद ही सुना होगा कि कोई व्यक्ति 78 अरब डॉलर का मालिक हो और नाश्ते के लिए पैसे पत्नी से मांगे। जी हां, हम बात कर रहे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बॉरेन बफेट की। वॉरेन बफेट नाश्ते पर 125 से 200 रुपए ही रोजाना खर्च करते है। वे 54 साल से रोजाना मैकडी में नाश्ता करते हैं। घर से निकलते हुए वह अपनी पत्नी से नाश्ते के लिए चिल्लर लेकर जाते हैं।
वॉरेन बफे के पास करीब 78 अरब डॉलर की संपत्ति है। वह कई बार फॉर्च्यून की सूची में अमीर व्यक्तियों में पहले नंबर पर आ चुके हैं। पर आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपनी संपत्ति का 80 प्रतिशत हिस्सा सामाजिक सरोकार से जुड़ी चीजों पर लगाने का फैसला किया है। वे ज्यादातर पैसा बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान में देते हैं। इसके अलावा परिवार के सदस्य चार चैरिटी खोलकर समाज के कमजोर तबकों के भलाई के लिए काम करते हैं।
दिन भर पढ़ते रहते है
यह बात आपको दंग करने वाली है कि वारेन बफेट पढ़ाकू नंबर एक हैं। उन्होंने खुद इस बात को कबूल किया है कि वे अपने दिन का 80 प्रतिशत हिस्सा पढ़ाई पर लगाते हैं और यह सिलसिला रोजाना चलता है।
1958 में खरीदे मकान में रहते है
इस समय बफे दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं। आपको यही लगेगा कि इतन बड़ा अमीर आदमी बहुत बड़े महल में रहता होगा लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे वारेन बफे अपने पूरे परिवार के साथ सिर्फ पांच कमरे वाले मकान में रहते हैं जो उन्होंने 1958 में नेबरास्का के ओमाहा में सिर्फ 31,500 डॉलर में खरीदा था।
Post a Comment