पहली तिमाही में गिरकर 5.7% हुई #GDP ग्रोथ
नई दिल्ली। तीन साल में पहली बार जीडीपी अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है। यह अर्थव्यवस्था के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। देश की जीडीपी (ग्रोस डोमेस्टिक प्रॉडक्ट) ग्रोथ इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5.7 पर्सेंट पर आ गई है। यह इसका तीन साल का निचला स्तर है। विनिर्माण गतिविधियों में सुस्ती के बीच लगातार तीसरी तिमाही में नोटबंदी का असर दिखाई दिया। इससे पिछली तिमाही (जनवरी मार्च ) में जीडीपी की वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रही थी।
7.9 प्रतिशत थी संशोधित वृद्धि दर
2016-17 की पहली तिमाही की संशोधित वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत थी। ये आंकड़े सेंट्रल स्टेटिस्टिक्स आॅफिसर (सीएसओ) द्वारा गुरुवार को जारी किए गए। एक दिन पहले ही नोटबंदी को लेकर आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों पर घिरी सरकार के लिए अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार पर बचाव करना मुश्किल होगा।
कन्फ्यूजन के कारण गिरावट
पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) में नोटबंदी के प्रभाव की वजह से जीडीपी 6.1 पर्सेंट पर थी। उम्मीद की जा रही थी इस गिरावट की भरपाई अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कर ली जाएगी। लेकिन, सीएसओ की तरफ से जारी आंकड़ों को देखकर लगता है कि अर्थव्यवस्था न सिर्फ नोटबंदी की मार से उबर पाई है, बल्कि इसका असर नए टैक्स सिस्टम पर भी पड़ा है। जानकारों का मानना है कि 1 जुलाई को लॉन्च हुए नए टैक्स सिस्टम जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) से पहले चल रही कन्फ्यूजन की स्थिति के कारण जीडीपी डाटा में गिरावट देखी गई है।
तेजी से ग्रोथ करती अर्थव्यवस्था का टूटा सपना
ऐसे में भारत का सबसे तेजी बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बने रहने का सपना थोड़ा दूर हो गया है। जनवरी-मार्च की तिमाही में, चीन की 6.9 पर्सेंट जीडीपी ग्रोथ से पिछड़ने के बाद भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था नहीं कहा जा सकता है।
Post a Comment