Header Ads

test

हरियाणा : एक कारनामे ने चौंकाया, सरकारी मैगजीन में घूंघट को बताया हरियाणा की शान

चंडीगढ़, एजेंसी। हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर की सरकार के एक कारनामे ने सबको चौंका दिया। दरअसल, बेटियों की उन्नति की बात करने वाले सरकार की पत्रिका ‘हरियाणा संवाद’ के मार्च महीने के अंक में अंतिम पेज पर प्रकाशित घूंघट में महिला की फोटो पर ‘हरियाणा की शान लिखना’ प्रदेश सरकार के लिए मुसीबत बन गया है। चित्र के साथ लिखा गया है, ‘घूंघट की आन-बान, म्हारे हरियाणा की पहचान।’ इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार की काफी आलोचना हो रही है।

जींद के गांव बीबीपुर के पूर्व सरपंच और जागरूक समाजसेवी सुनील जागलान ने घूंघट को हरियाणा की शान और पहचान लिखने पर कहा, ‘दरअसल सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, दूसरी ओर घूंघट को बढ़ावा देने वाली बातें की जा रही हैं। कहां तो हम पर्दा प्रथा खत्म करने के लिए दिन-रात प्र
यासरत हैं, और कहां सरकार घूंघट को बढ़ावा दे रही है।’ इस मामले को लेकर कुछ संगठनों ने सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की है।

No comments