Header Ads

test

72 हजार में मिलेगा सैमसंग गैलेक्सी नोट-8, अब तक का सबसे महंगा

मुंबई। मोबाइल की दुनिया में सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 कंपनी का अबतक का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 72,123 रुपए होगी। एक लीक रिपोर्ट का कहना है कि यह स्मार्टफोन सितंबर में लॉन्च होगा और इसकी कीमत 72,123 रुपए होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.3 इंच की सुपर अमोल्ड डिस्प्ले हो सकती है। बता दें कि कंपनी  ने इससे पहले मार्केट में सैमसंग र8 और एस8+ स्मार्टफोन उतारे थे।  सैमसंग एस-8 की कीमत 57,990 रुपए और एस8+ की कीमत 64,990 रखी गई थी।

ये होंगे फीचर्स
- 6.3 इंच की सुपर अमोल्ड डिस्प्ले
- 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा
- 64 जीबी रैम की संभावना
- 3,330एएमपी की बैटरी

आईफोन के चक्कर में अटका
पहले सूत्रों ने बताया था कि ‘गैलेक्सी नोट 8 के अगस्त में लॉन्च होने की बात कही जा रही थी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन एप्पल के आईफोन 8 की लॉन्चिंग के एक हफ्ते बाद लॉन्च होगा।’

No comments