मुंबई। किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने के लिए सरोगेट की मदद लेंगे। दरअसल, किम प्लैसेंट एक्रेटा नाम की बीमारी से पीड़ित हैं जिस वजह से इस कपल ने ये फैसला लिया है। ऐसी स्थिति में एक और प्रेग्नेंसी किम के जीवन के लिए खतरनाक हो सकती है। इसके लिए किम और वेस्ट को 1,13,850 डॉलर यानि 73 लाख से ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे। इससे पहले इस कपल की दो संतानें, बेटी नॉर्थ और बेटा सेंटा हैं। इसके लिए उन्होंने एक एजेंसी की मदद ली है और इसके लिए उन्हें सरोगेट मां को 4500 डॉलर की 10 मासिक किश्तों में 45000 डॉलर्स देने होंगे। इसके अलावा ये कपल एजेंसी को भी 68,850 डॉलर्स देगा।
Post a Comment