जेटली की दो टूक, 1 जुलाई से ही लागू होगा GST
नई दिल्ली, ब्यूरो। दिग्गज उद्योग संगठन एसोचैम की गुड्स ऐंड सर्विस टैक्स को जुलाई से लागू नहीं करने की मांग के एक दिन बाद सरकार ने स्पष्ट किया कि जीएसटी अपने तय समय 1 जुलाई से ही लागू होगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि हमारे पास जीएसटी को टालने का समय नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद ने फैसला किया है कि यह 1 जुलाई से ही लागू होगा। जेटली ने कहा कि जीएसटी को 30 जून और 1 जुलाई की मध्य रात्रि को दिल्ली में एक समारोह में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। जीएसटी परिषद ने सरकारी लॉटरी पर 12 प्रतिशत कर निर्धारित किया है जबकि सरकार अधिकृत निजी लॉटरी पर 18 प्रतिशत कर लगेगा। परिषद ने मुनाफाखोरी निरोधक, ई-वे विधेयक विधेयक नियमावली को भी मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक 30 जून को होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक में आईटी तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि 65.6 लाख इकाइयों ने जीएसटी के लिए अस्थायी पंजीकरण कराया है। जेटली ने कहा कि ई-वे विधेयक पर आगे विचार-विमर्श किया जाएगा, तबतक वैकल्पिक नियम काम करेगा। इससे पहले शनिवार को उद्योग संग
ठन एसोचैम ने दो टूक कहा कि नई कर प्रणाली के लिए अभी होमवर्क पूरा नहीं हुआ है। एसोचैम ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को एक लेटर लिखकर जीएसटी के क्रियान्वयन को टालने का अनुरोध किया है। इस लेटर में एसोचैम ने लिखा है कि आईटी नेटवर्क के तैयार न होने की वजह से करदाताओं को जीएसटी से जुड़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Post a Comment