मेरे लिए शांत मतलब चुप रहना नहीं...', पलाश संग शादी टूटने के बाद Smriti Mandhana की पोस्ट ने मचाई तबाही
मेरे लिए शांत मतलब चुप रहना नहीं...', पलाश संग शादी टूटने के बाद Smriti Mandhana की पोस्ट ने मचाई तबाही
Smriti Mandhana Instagram Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने 7 दिसंबर 2025 को संगीतकार पलाश मुच्छल से अपनी शादी ...और पढ़ें
-1765270179891.webp)
Smriti Mandhana की इंस्टाग्राम वीडियो हो रही VIRAL
Smriti Mandhana Latest Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना की बॉलीवुड म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल संग शादी कैंसिल हो चुकी है। 7 दिसंबर 2025 को स्मृति ने शादी रद होने का एलान करने के साथ फैंस से प्राइवेसी की अपील की।
शादी टूटने के बाद महिला क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जो कि एक मोबाइल फोन का विज्ञापन था। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि मेरे लिए शांत रहना मतलब चुप रहना नहीं, यह नियंत्रण है। उनका ये पोस्ट वायरल होते ही फैंस उसे उनकी पर्सनल लाइफ से जोड़ रहे हैं।
Smriti Mandhana की इंस्टाग्राम वीडियो हो रही VIRAL
दरअसल, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Instagram Video) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हाथ में बल्ला थामे नजर आ रही है और एक स्पीच दे रही हैं। स्मृति वीडियो की शुरुआत में कहती हैं कि शांत लोग हलचल नहीं संभाल सकते, लेकिन मैंने तो शोर के बीच भी सांस लेना सीख लिया। अब मेरी शांति ही मेरी आवाज है और मेरा विश्वास मेरा असली बल।
स्मृति ये भी कह रही है कि फॉर्म कभी ऊपर-नीचे हुआ तो दुनिया की आवाज तेज हुई, पर उन्होंने घबराहट नहीं, साफ सोच चुनी। हार भी मिली, जो दिल में चुभती रहीं, पर उन्होंने उसे अपने हिस्से की जिम्मेदारी समझकर सहेजा।
Post a Comment