Header Ads

test

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हुआ ई-समाधान ऐप का शुभारंभ

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हुआ ई-समाधान ऐप का शुभारंभ

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राकेश सिंघई ने बुधवार को इंदौर में विश्‍वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की समस्‍याओं का त्‍वरित समाधान करने के लिए ई-समाधान ऐप का शुभारंभ किया।

यह डिजिटल प्लेटफॉर्म विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की शिकायतों के ऑनलाइन पंजीकरणउनकी स्थिति की निगरानी तथा समयबद्ध निराकरण की प्रक्रिया को और अधिक सुगम एवं पारदर्शी बनाएगा। इस ऐप से पारदर्शिताजवाबदेहिता और छात्र-छात्राओं पर केन्द्रित प्रशासन के प्रति डीएवीवी की प्रतिबद्धता बढ़ेगी। ई-समाधान ऐप का निर्माण सेन्टर फॉर रिसर्च एंड इंड्रस्टियल स्टॉफ परफार्मेन्स (क्रिस्पद्वारा किया गया है। क्रिस्‍पतकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत मध्‍यप्रदेश शासन की संस्‍था है।

ई-समाधान ऐप की मुख्‍य विशेषताएँ

  • छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिये मोबाइल और वेब पोर्टल सुविधा।

  • प्रत्येक अपडेट पर एसएमएस/ईमेल अलर्टविस्तृत रिपोर्ट एवं परफॉर्मेंस डैशबोर्ड के साथ।

  • समाधान की स्थिति का रीयल-टाइम मॉनिटरिंग प्रबंधन

  • शैक्षणिकपरीक्षाहॉस्टलप्रवेशवित्तीय आदि विषयों के समाधान हेतु प्रबंधन सुविधा।

  • रोल बेस्ड लॉगिन (छात्र-छात्राएँअधिकारी, प्रशासक आदि)

  • सुरक्षित एवं गोपनीय डेटा प्रबंधन।

No comments