Header Ads

test

बीजापुर में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या, घटना के दिन क्षेत्र के दौरे पर थे डिप्टी CM

 बीजापुर में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या, घटना के दिन क्षेत्र के दौरे पर थे डिप्टी CM



बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में माओवादियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान रवि कटटम और तिरूपति सोढी के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।




बीजापुर में माओवादियों का तांडव दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या (फाइल फोटो)



 बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात माओवादियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेलते हुए दो निर्दोष ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी। ग्राम नेलाकांकेर के रवि कटटम (25) पिता कन्ना और तिरूपति सोढी (38) पिता नरसा को माओवादियों ने धारदार हथियार से वार कर मार डाला।


घटना की सूचना मिलते ही थाना उसूर पुलिस दल मौके के लिए रवाना हुआ और पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की पुष्टि की जा रही है तथा आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।



बीजापुर प्रवास पर थे डिप्टी सीएम

उल्लेखनीय है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा शुक्रवार को ही बीजापुर प्रवास पर थे। उनके लौटते ही माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

एक ओर जहां लगातार माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर संगठन ग्रामीणों की हत्याओं के जरिये अपनी मौजूदगी जताने की कोशिश कर रहा है। इस वर्ष अब तक बस्तर अंचल में माओवादी 37 से अधिक ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं।

सुरक्षा बलों ने सर्चिंग अभियान किया तेज

इस ताजा घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल व्याप्त है, जबकि सुरक्षा बलों ने सर्चिंग और माओवादी विरोधी अभियान को और तेज कर दिया है।

No comments