Header Ads

test

WhatsApp का ये नया टूल बना साइबर ठगों का दुश्मन, 68 लाख अकाउंट्स पर कार्रवाई

 WhatsApp का ये नया टूल बना साइबर ठगों का दुश्मन, 68 लाख अकाउंट्स पर कार्रवाई


व्हाट्सएप ने साइबर धोखाधड़ी से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कंपनी ने 2025 की पहली छमाही में धोखाधड़ी नेटवर्क से जुड़े 68 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। यह कार्रवाई नए स्कैम-स्पॉटिंग टूल के माध्यम से की गई है। ये अकाउंट दक्षिण-पूर्व एशिया में ठग गिरोहों से जुड़े थे जो निवेश और पिरामिड स्कीमों के जरिए लोगों को फंसाते थे।


WhatsApp का ये नया टूल बना साइबर ठगों का दुश्मन


पिछले कुछ वक्त में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं जिससे निपटने के लिए एक नए कदम के तहत, व्हाट्सएप ने खुलासा किया है कि उसने 2025 की पहली छमाही में धोखाधड़ी नेटवर्क से जुड़े 68 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन कर दिए हैं।

इस कार्रवाई को नए स्कैम-स्पॉटिंग टूल से अंजाम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि बैन किए गए अकाउंट फ्रॉड के मामलों से जुड़े थे। कंपनी के मुताबिक ये अकाउंट्स दक्षिण-पूर्व एशिया में ठग गिरोहों से जुड़े थे जो फेक इनवेस्टमेंट, पिरामिड स्कीम और स्कैम सेंटर के जरिए लोगों को फंसाते थे।


इस तरह चल रहा था पूरा स्कैम

कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में यह भी बताया है कि ये स्कैमर्स आमतौर पर लोगों की आर्थिक परेशानियों का फायदा उठा रहे थे। पहले तो वह मैसेजिंग ऐप्स, डेटिंग प्लेटफॉर्म्स या सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करते थे और फिर उन्हें WhatsApp या Telegram जैसे ऐप्स पर ले आते हैं। इसके बाद पहले एक फ्रेंडली मैसेज सेंड किया जाता है और फिर धीरे-धीरे TikTok पर वीडियो लाइक करने जैसे टास्क यूजर्स को दिए जाते हैं। फिर यूजर को इन्वेस्टमेंट के बहाने क्रिप्टो अकाउंट में पैसा डालने को भी कहा जाता है।


WhatsApp का नया स्कैम-स्पॉटिंग टूल

हालांकि इन सभी स्कैम्स से यूजर्स को बचाने के लिए कंपनी अब सिर्फ रिपोर्ट का इंतजार नहीं करती, बल्कि प्रोएक्टिवली यानी पहले से ही स्कैम अकाउंट्स की पहचान कर उन्हें हटाने लगी है। जिसमें नया स्कैम-स्पॉटिंग टूल काफी मदद कर रहा है। इतना ही नहीं इसके लिए WhatsApp ने कुछ नए सेफ्टी फीचर्स भी ऐड किए हैं। अब यूजर्स को ग्रुप जॉइनिंग पर अलर्ट मिलता है।


यानी जब कोई अनजान शख्स आपको किसी ग्रुप में ऐड करता है, तो ऐप पहले ही उस ग्रुप की पूरी जानकारी आपको शो कर देता है। इसके अलावा अब ऐप अननोन चैट वार्निंग भी देता है। यानी अगर आप किसी ऐसे शख्स से चैट शुरू करते हैं जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, तो WhatsApp आपको अलर्ट सेंड करेगा और उस यूजर के बारे में जानकारी भी देगा।

No comments