एमएस धोनी और मशहूर सिंगर पहुंचे कोर्ट, चेन्नई में जमा हो गई भीड़, Video हो रहा है वायरल
एमएस धोनी और मशहूर सिंगर पहुंचे कोर्ट, चेन्नई में जमा हो गई भीड़, Video हो रहा है वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी चेन्नई में मशहूर सिंगर के साथ कोर्ट पर नजर आए। इस दौरान इन दोनों के कई फैंस भी दिए और सभी अपने चहेतों से ऑटोग्राफ लेना चाह रहे थे। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी वहां मौजूद थे।
एमएस धोनी अब सिर्फ आईपीएल खेलते हैंभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खेलने वाले एमएस धोनी एक मशहूर सिंगर के साथ कोर्ट पर नजर आए। दोनों कैमरे में भी कैद हो गए और इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये दोनों चेन्नई में थे और वहीं पर ये सब हुआ।
दरअसल, धोनी ने अपने एक नया स्पोर्ट्स वेंचर लॉन्च किया है जिसका नाम है 7पेडल। गुरुवार को चेन्नई में इसका उद्घाटन हुआ और इस दौरान धोनी अनिरुद्ध रविचंद्रन के साथ पिकलबॉल के कोर्ट पर नजर आए। इन दोनों की पिकलबॉल खेलते हुए वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रही है।
ये है खासियत
धोनी ने ये 7पेडल 20,000 स्क्वायर फुट में बनाया है जो पालावकम में स्थित है। इसमें तीन पेडल कोर्ट हैं, पिकलबॉल कोर्ट, स्वीमिंग पूल, जिम, रिकवरी रूम, कैफे और सौना है। इसी का उद्घाटन करने अनिरुद्ध और धोनी पहुंचे थे। इस मौके पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी थे। इस मौके पर धोनी ने कहा, "चेन्नई हमेशा से मेरे लिए खास रहा है। इस शहर ने मुझे मैदान के अंदर और बाहर काफी कुछ दिया है। अपना पहल पेडल सेंटर यहां खोलना मेरे लिए सही था।"
पेडल एक रैकेट स्पोर्ट है जो टेनिस और स्क्वायश का मिश्रण है जो टेनिस कोर्ट से छोटे कोर्ट में खेला जाता है। मुख्य तौर पर इसे युगल वर्ग में खेला जाता है जो इसे काफी तेज बनाता है। धोनी का उद्देश्य इस लक्ष्य को पूरे भारत में पहुंचाना है।
दोनों ने जमकर खेली रैली
हाल में अपने गानों का काम खत्म करके आए अनिरुद्ध ने कोर्ट पर धोनी के साथ दमकर मस्ती की औऱ साथ ही उनके साथ खेल का लुत्फ लेते नजर दोनों ने खूब रैलियां जमाईं। जब ये दोनों साथ थे तो इनके फैंस भी वहां नजर आ रहे थे। कोई धोनी से मिलना चाह रहा है तो कोई अनिरद्ध से।
Post a Comment