रुकने का नाम नहीं ले रहे प्रियांश आर्या, IPL के बाद DPL में मचाया तहलका, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
रुकने का नाम नहीं ले रहे प्रियांश आर्या, IPL के बाद DPL में मचाया तहलका, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
आईपीएल-2025 में पंजाब किंग्स से खेलते हुए अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले प्रियांश आर्या ने दिल्ली प्रीमियर लीग में भी तहलका मचा दिया है। उन्होंने शुक्रवार को खेले गए मैच में शानदार शतक जमाया है और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। प्रियांश की टीम फिर भी जीत हासिल नहीं कर सकी।
प्रियांश आर्या ने डीपीएल में खेली तूफानी पारीपंजाब किंग्स ने आईपीएल-2025 में दमदार खेल दिखाया और दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, टीम खिताब नहीं जीत पाई थी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हार गई थी, लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जमकर रन बनाए थे। अपनी उस फॉर्म को प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग में भी जारी रखा है।
प्रियांश ने पिछले सीजन ही आईपीएल डेब्यू किया था और 17 मैचों में 27.94 की औसत के साथ 179.25 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए थे। उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले थे। प्रियांश ने टीम को फाइनल में ले जाने में अहम रोल निभाया था। डीपीएल में भी वह कमाल कर रहे हैं।
डीपील में जमाया शतक
डीपीएल में दिल्ली वॉरियर्स के लिए खेल रहे प्रियांश ने शुक्रवार को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ शतक जमाया। डीपीएल के मौजूदा सीजन की शुरुआथ प्रियांश ने धीमी की, लेकिन ईस्ट दिल्ली के खिलाफ उन्होंने अपना रंग दिखाया। इस मैच में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 56 गेंदों पर 111 रन बनाए। इसी के साथ प्रियांश डीपीएल में एक से ज्यादा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पिछले साल भी डीपीएल में शतक जमाया था। डीपीएल के पिछले सीजन में प्रियांश ने 10 पारियों में 608 रन जोड़े।
ऐसा रहा मैच
जहां तक मैच की बात है तो ये बल्लेबाजों के नाम रहा। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। ईस्ट दिल्ली ने मैच पांच विकेट से अपने नाम किया। 232 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली की टीम ने चार गेंद शेष रहते हुए ये स्कोर हासिल कर लिया। ये डीपीएळ इतिहास का सबसे सफल रन चेज है।
Post a Comment