पोलैंड में एअर शो रिहर्सल के दौरान बड़ा हादसा, F-16 लड़ाकू विमान क्रैश होने से पायलट की मौत
पोलैंड में एअर शो रिहर्सल के दौरान बड़ा हादसा, F-16 लड़ाकू विमान क्रैश होने से पायलट की मौत
पोलैंड में एक एअर शो के रिहर्सल के दौरान F-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट की मृत्यु हो गई। प्रवक्ता एडम स्जलापका ने सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी। पोलिश समाचार एजेंसी पीएपी के अनुसार विमान पोलिश वायु सेना का था। यह दुर्घटना एअर शो राडोम 2025 से पहले हुई है।

पोलैंड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर मध्य पोलैंड में एक एअर शो के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।
गुरुवार को एअर शो के रिहर्सल के दौरान एक F-16 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई।
पोलिश वायुसेना का था विमान
इस घटना को लेकर प्रवक्ता एडम स्जलापका ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। वहीं, पोलिश समाचार एजेंसी पीएपी ने बताया कि विमान पोलिश वायु सेना का था।
एअर शो से पहले हुआ हादसा
बता दें कि यह दुर्घटना एअरशो राडोम 2025 से पहले हुई। यह एअर शो इसी हफ्ते के अंत में होने वाला था। इस घटना को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Post a Comment