Header Ads

test

मैं राष्ट्रपति बनने को तैयार अगर...', अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ट्रंप को लेकर क्या कहा?

 मैं राष्ट्रपति बनने को तैयार अगर...', अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ट्रंप को लेकर क्या कहा?


उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अगर कोई भयानक हादसा हो जाए तो वे अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 79 वर्षीय ट्रंप की सेहत पर जोर देते हुए कहा कि वे पूरी ताकत से अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। ट्रंप के हाथ पर निशान दिखने के बाद वेंस का यह बयान आया है।


जेडी वेंस का बयान तब आया है जब ट्रंप के हाथ पर एक बड़ा निशान देखा गया।

\
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर उठ रही चिंताओं के बीच उनके उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई भयानक हादसा हो जाए, तो वह अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, वेंस ने यह भी जोर देकर कहा कि 79 साल के ट्रंप की सेहत काफी अच्छी है और वह अपने चार साल के कार्यकाल को पूरी ताकत से पूरा करेंगे।




जेडी वेंस का बयान तब आया है जब ट्रंप के हाथ पर एक बड़ा निशान देखा गया, जिसने उनकी सेहत को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

वेंस ने यूएसए टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अपनी तैयारियों और ट्रंप की सेहत पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जनवरी में पहली बार व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में कदम रखने पर वह इसके "शानदार इतिहास" और "भव्यता" से अभिभूत हो गए थे।



कैसा है ट्रंप का सेहत?

हाल ही में ट्रंप की दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ मुलाकात के दौरान उनके हाथ पर एक बड़ा नीला निशान देखा गया। इस घटना ने उनकी उम्र और सेहत को लेकर चर्चाओं को हवा दी।




79 साल की उम्र में ट्रंप अमेरिका के इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने जनवरी में पद की शपथ ली थी। उनसे पहले जो बाइडन ने 78 साल की उम्र में 2021 में यह जिम्मेदारी संभाली थी।

वेंस ने इन चिंताओं को खारिज करते हुए कहा, "राष्ट्रपति की सेहत बहुत अच्छी है। उनकी ऊर्जा कमाल की है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और अमेरिकी जनता के लिए बड़े काम करेंगे।"


राष्ट्रपति ट्रंप के उत्तराधिकारी है वेंस?

41 साल के वेंस ने यह भी कहा कि वह किसी भी "भयानक हादसे" के लिए तैयार हैं। वेंस ने अपने 200 दिनों के अनुभव को "सबसे अच्छा प्रशिक्षण" बताया, जो उन्हें राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार करता है।


उन्होंने कहा, "अगर, खुदा न खास्ता कोई हादसा हो जाए, तो मैं तैयार हूं।" ट्रंप ने भी इस महीने की शुरुआत में वेंस को अपने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) आंदोलन का "संभावित उत्तराधिकारी" बताया था।



हालांकि, वेंस ने 2028 के चुनावी योजनाओं पर बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि उनका ध्यान अभी वर्तमान जिम्मेदारियों पर है।

No comments