पहले दिन थोड़ी टेंशन हुई, लेकिन...', ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा सचिव का बड़ा बयान
पहले दिन थोड़ी टेंशन हुई, लेकिन...', ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा सचिव का बड़ा बयान
भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा देश-विदेश में है। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के अनुसार सेना को विश्वास था कि वे दुश्मन पर भारी पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन शुरू करने में कुछ मुश्किलें आईं लेकिन हर दिन स्थिति बेहतर होती गई। रक्षा सचिव ने बताया कि उन्हें वॉर रूम जाने की अनुमति नहीं थी फिर भी उन्हें ऑपरेशन की अपडेट मिलती रहती थी।

HIGHLIGHTSरक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा।
पहले दिन हम थोड़ा टेंशन में थे: रक्षा सचिव
स्ट्रेस कम करने के लिए टेनिस खेला: रक्षा सचिव
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर लगातार सूर्खियां बटोर रहा है। सेना के शौर्य की गूंज देश-विदेश तक सुनाई दे रही है। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना का हर एक सैनिक पहले से कॉन्फिडेंट था कि हम दुश्मन पर भारी पड़ने वाले हैं।
रक्षा सचिव राजेश सिंह ने बताया कि पहलगाम हमले के लिए जब हमने ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने का फैसला किया, तो पहले दिन हमें कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मगर, इसके बाद हर सुबह के साथ हम बेहतर होते गए। उस दौरान मैंने टैनिस खेला था, जिसके कारण मुझे उतना तनाव महसूस नहीं हुआ।
वॉर रूम में नहीं गया: रक्षा सचिव
एनडीटीवी की डिफेंस समिट में शिरकत करते हुए रक्षा सचिव राजेश सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के कई बिंदुओं पर बातचीत की। इस दौरान रक्षा सचिव ने बताया कि शुरुआत में उन्हें भी वॉर रूम में जाने की अनुमति नहीं थी। हालांकि, उन्हें ऑपरेशन से जुड़ी सभी अहम अपडेट पता रहती थीं।
रक्षा सचिव के अनुसार,
मैंने ऑपरेशन में हिस्सा नहीं लिया। शुरुआत में वॉर रूम में भी नहीं गया। हालांकि, सरहद पर क्या हो रहा, मुझे इसकी अपडेट मिलती रहती थी। इस दौरान हमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हम पहले दिन से ही कॉन्फिडेंट थे कि अगर दुश्मन ने आगे कोई और चाल चली तो हम उसे नेस्तनाबूद कर देंगे।
ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 नागरिकों की जान ले ली थी। इसके बाद 7 मई को सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया।
वहीं, पाक सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के 9 एअरफोर्स स्टेशन भी तबाह कर दिए गए थे। पिछले महीने ऑपरेशन महादेव के अंतर्गत भारतीय सेना ने पहलगाम के तीनों आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया।
Post a Comment