Header Ads

test

बजट में आ रहा 7,000mAh बैटरी वाला 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी

 बजट में आ रहा 7,000mAh बैटरी वाला 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी


पोको जल्द ही भारतीय बाजार में 7000mAh बैटरी वाला 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। इसमें स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट और 50MP का कैमरा होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 6.9 इंच की डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम होने की संभावना है और 13 अगस्त को लॉन्च हो सकता है।

बजट में आ रहा 7,000mAh बैटरी वाला 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी



 पोको जल्द ही इंडियन मार्केट में अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर इसका एक टीजर भी शेयर कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी डिवाइस का नाम नहीं बताया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह डिवाइस पोको M7 प्लस हो सकता है।


कहा जा रहा है कि यह आगामी डिवाइस पोको M6 प्लस की तुलना में कई शानदार फीचर्स के साथ आ सकता है। साथ ही पोको के इस नए फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है। साथ ही डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। चलिए जानें डिवाइस में और क्या क्या खास होगा...


माइक्रोसाइट हुई लाइव

पोको इंडिया और फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है जिसमें नए स्मार्टफोन के लॉन्च की डिटेल्स मिल जाती हैं। टीजर में ब्लैक फिनिश वाला रियर डिजाइन और डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन को खास 'पावर फॉर ऑल' टैगलाइन दी गई है जिससे पता चलता है कि यह डिवाइस बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है।


हालांकि पोको ने अभी ऑफिशियल तौर पर फोन का नाम और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि आगामी फोन 13 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि देश में इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है।



Poco M7 Plus में और क्या क्या खास?

डिवाइस में स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस देने के लिए 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही डिवाइस में 6.9-इंच की डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। फोन को पावरफुल स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

No comments