Header Ads

test

30 हजार से कम में खरीदना है नया फोन? Vivo के इस नए मॉडल की सेल शुरू; जबरदस्त हैं फीचर्स

 30 हजार से कम में खरीदना है नया फोन? Vivo के इस नए मॉडल की सेल शुरू; जबरदस्त हैं फीचर्स



Vivo T4 Pro इंडिया में लॉन्च हो चुका है और अब इसे सेल के लिए भी उपलब्ध कराया गया है। फोन Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट 6500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग और 6.77-इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी और पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। Vivo का ये स्मार्टफोन ब्लेज गोल्ड और नाइट्रो ब्लू कलर में आता है।


Vivo T4 Pro की सेल भारत में शुरू हो गई है।



 Vivo T4 Pro इंडिया में 26 अगस्त को लॉन्च हुआ था और अब देश में इसकी बिक्री बीते 29 अगस्त से शुरू कर दी गई है। फोन Snapdragon 7 Gen 4 SoC, 6,500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 6.77-इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फोन में Gemini Live, AI Captions और AI Image Expander जैसे AI फीचर्स भी दिए गए हैं।




Vivo T4 Pro की कीमत और ऑफर्स

Vivo T4 Pro की भारत में कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 27,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक 8GB + 256GB और 12GB + 256GB RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स को क्रमशः 29,999 रुपये और 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Vivo T4 Pro को ब्लेज गोल्ड और नाइट्रो ब्लू कलर ऑप्शन्स में Vivo इंडिया ई-स्टोर, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर सेल किया जा रहा है।



ग्राहक SBI, HDFC Bank और Axis Bank कार्ड्स पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे इफेक्टिव प्राइस 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स के लिए क्रमशः 24,999 रुपये, 26,999 रुपये और 28,999 रुपये हो जाती है।


बायर्स को 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और छह महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है। सभी ऑफर्स सिर्फ 29 अगस्त तक ही वैलिड हैं। नए हैंडसेट के साथ, Jio प्रीपेड सब्सक्राइबर्स 1,199 रुपये के प्लान पर 10 OTT ऐप्स के लिए दो महीने का फ्री प्रीमियम एक्सेस पाएंगे।





Vivo T4 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo T4 Pro में 6.77-इंच फुल-HD+ (1,080×2,392 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस है। ये Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है और इसमें चार साल तक के मेजर OS अपग्रेड और छह साल तक के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया गया है।


हैंडसेट Gemini ऐप, AI प्रोडक्टिविटी टूल्स जैसे AI Captions और AI स्मार्ट कॉल असिस्ट के साथ आता है। इसमें AI पोर्ट्रेट, AI Erase 3.0, AI मैजिक मूव, AI इमेज एक्सपांडर और AI फोटो एन्हांस जैसे इमेजिंग फीचर्स भी दिए गए हैं।


कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Vivo T4 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 मेन कैमरा , 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर और 2-मेगापिक्सल बोकेह लेंस शामिल है। इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन में 16,470 sq mm का 10-लेयर VC कूलिंग सिस्टम थर्मल मैनेजमेंट के लिए दिया गया है।


Vivo का नया हैंडसेट 6,500mAh बैटरी के साथ आता है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग्स मिली हैं। इसका प्रोफाइल 7.53mm है और वजन 192g है।

No comments