Header Ads

test

शुभमन गिल का रिकॉर्ड शतक, सिराज-आकाशदीप ने बरसाया कहर, टीम इंडिया ने जीत की तरफ बढ़ाए कदम

 शुभमन गिल का रिकॉर्ड शतक, सिराज-आकाशदीप ने बरसाया कहर, टीम इंडिया ने जीत की तरफ बढ़ाए कदम


भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए सात विकेट की जरूरत है। चौथे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जमाया और फिर मोहम्मद सिराज- आकाशदीप ने शुरुआती विकेट चटकाए।

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा

 कप्तान शुभमन गिल की रिकॉर्ड पारी के बाद गेंदबाजों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। गिल के दूसरी पारी में बनाए गए 161 रनों के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया। चौथे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं।

स्टम्प्स तक ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 165 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम अभी टारगेट से 536 रन पीछे है। भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 407 रन बनाए। दूसरी पारी में टीम इंडिया 180 रनों की बढ़त के साथ उतरी। मेहमान टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 427 रनों के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी।

गिल का रिकॉर्ड शतक

भारत ने चौथे दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 64 रनों के साथ की थी। करुण नायर ने सात और केएल राहुल ने 28 रनों से अपनी-अपनी पारियों को आगे बढ़ाया। नायर एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। उन्हें बायडर्न कार्स ने आउट किया। नायर ने 46 गेंदों पर 26 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल रहे। राहुल अर्धशतक पूरा करने के बाद जोश टंग की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। इसके बाद गिल और ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर प्रहार किए। दोनों ने शतकीय साझेदारी की।

पंत तो 58 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन गिल ने अपना जलवा दिखाया और तूफानी बैटिंग की। उन्होंने शतक पूरा किया और इसी के साथ अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर दिया। गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे। वह एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक जमाने वाले दुनिया के नौवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर इस लिस्ट में इकलौते भारतीय थे। इसके अलावा वह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
पंत के बाद आए रवींद्र जडेजा ने भी गिल का साथ दिया। दोनों ने एक और शतकीय साझेदारी की। इस बीच गिल 150 का स्कोर पार कर चुके थे और जमकर बल्ला भांज रहे थे। तभी बशीर की एक गेंद उछाल लिया जिस पर गिल चकमा खा गए और बशीर ने ही उनका कैच लपका। भारतीय कप्तान ने 162 गेंदों का सामना किया और 13 चौके, आठ छक्कों की मदद से 161 रनों की पारी खेली।

गिल के जाने के बाद नीतिश कुमार रेड्डी एक रन बनाकर आउट हो गए। वॉशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर आउट हुए और इसी के साथ भारत ने पारी घोषित कर दी। जडेजा 118 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय गेंदबाजों का जलवा

इंग्लैंड के सामने 608 रनों की चुनौती थी। मेजबान टीम जानती थी कि जो समय उसके पास है उसमें ये लक्ष्य हासिल करना नामुमकिन है। वह मैच ड्रॉ कराने के लिए खेलने उतरी। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने उसके इस सपने पर भी संकट खड़ा कर दिया है। जैक क्रॉली को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिलाई।

उनका विकेट 11 के कुल स्कोर पर गिरा। 30 के कुल स्कोर पर आकाशदीप की बेहतरीन इनस्विंग ने बेन डकेट को पवेलियन भेज दिया। आकाशदीप की एक और खूबसूरत गेंद जो रूट के डंडे ले उड़ी जिसे देख इंग्लैंड का दिग्गज बल्लेबाज भी हैरान हो गया। डकेट ने 25 तो रूट ने छह रन बनाए।

No comments