दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर
दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर
Bijapur Naxal encounter छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई। दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में दो माओवादियों को मार गिराया गया। पुलिस के अनुसार वरिष्ठ माओवादी कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया था। मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं।

शनिवार को छत्तीसगढ़ एक बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर हुई इस मुठभेड़ में दो माओवादियों की मौत हो गई है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ माओवादी कैडरों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया था और शुक्रवार से ही इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी। मुठभेड़ स्थल से दो पुरुष नक्सली के शव और हथियार बरामद किए गए हैं।
Post a Comment