Header Ads

test

सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं सेकेंड-हैंड iPhone, ठगी से बचने के लिए इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

 सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं सेकेंड-हैंड iPhone, ठगी से बचने के लिए इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान


रिपोर्ट्स बताती हैं सेकेंड फोन खरीदने का मन रखने वाले ज्यादातर iPhone को ही पसंद करते हैं। सेकेंड हैंड फोन मार्केट में इसका एक बड़ा हिस्सा है। अगर आप भी एक सेकेंड हैंड फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम यहां 5 ऐसी जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए। क्योंकि मार्केट में ठगी बड़ी मात्रा में होती है।

सेंकेड हैंड iPhone खरीदने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें।


स्मार्टफोन्स हमारी जिंदगी में अहम रोल निभाते हैं। दुनिया से कनेक्ट रहने से लेकर, बैंकिंग, शॉपिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग तक सबकुछ फोन से ही हो जाता है। इनकी अहमियत को देखते हुए एक ड्यूरेबल स्मार्टफोन खरीदने में ही समझदारी होती है। सालों से iPhones अपनी मजबूती, इस्तेमाल में आसानी और प्राइवेसी फोकस के कारण यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर रहे हैं। कई लोगों के लिए सेकेंड-हैंड iPhone खरीदना नया फोन लेने का स्मार्ट और किफायती ऑप्शन भी होता है।


प्री-ओन्ड iPhones की डिमांड कई कारणों होती है। कुछ यूजर्स पुराने मॉडल्स का कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर या हेडफोन जैक की सुविधा पसंद करते हैं, तो कुछ नए डिवाइस की हाई कॉस्ट से बचने के लिए चुनते हैं। रिफर्बिश्ड या हल्के यूज्ड iPhones अभी भी शानदार कैमरा क्वालिटी, सिक्योरिटी और स्पीड दे सकते हैं।

एक मार्केट रिसर्च फर्म CCS Insight के मुताबिक, रिफर्बिश्ड यूज्ड फोन नए फोन से 15-50 परसेंट सस्ता हो सकता है। कई फोन्स वारंटी, फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग ऑप्शन्स और आफ्टर-सेल्स सर्विस के साथ आते हैं। CCS Insight के मुताबिक, iPhones ग्लोबल सेकेंड-हैंड फोन मार्केट में 60 परसेंट से ज्यादा हिस्सा रखते हैं। Samsung Android डिवाइस 17 परसेंट यूज्ड-फोन मार्केट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऐस में अगर आप भी सेकेंड-हैंड iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो इन पांच बातों का जरूर ध्यान रखें।



भरोसेमंद सेलर्स चुनें



इंटरनेट पर आकर्षक डील्स भरी पड़ी हैं, लेकिन स्कैम्स भी बहुत हैं। Amazon, BestBuy और डेडिकेटेड रिफर्बिश्ड इलेक्ट्रॉनिक्स प्लेटफॉर्म्स जैसे भरोसेमंद वेबसाइट्स/मार्केटप्लेस से खरीदें। कस्टमर रिव्यूज पढ़ें, रिटर्न पॉलिसी चेक करें और बहुत सस्ते दामों से बचें।

बैटरी कंडीशन चेक करें

रिफर्बिश्ड फोन्स में ज्यादातर यूज्ड बैटरी होती है। Apple-सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड फोन्स में नई बैटरी, नया आउटर शेल, नया चार्जिंग केबल और एक साल की वारंटी मिलती है। दूसरे सेलर्स की पॉलिसी के आधार पर बैटरी रिप्लेसमेंट चेक करें।

ग्रेडिंग सिस्टम समझकर क्वालिटी चेक करें

ज्यादातर प्लेटफॉर्म्स का यूज्ड फोन्स ग्रेडिंग का अपना तरीका होता है। इसे ध्यान से पढ़ें ताकि पार्ट्स की कंडीशन और वेयर का लेवल समझ सकें।

बहुत पुराने फोन्स से बचें

तीन जेनरशन पुराना फोन चुनें। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि पांच-छह जेनरेशन पुराने फोन्स न लें, क्योंकि iOS ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट जल्द हट सकता है।

वाटर डैमेज चेक करें

iPhone में वाटर डैमेज चेक करने के लिए Liquid Contact Indicator (LCI) देखें। ये SIM कार्ड ट्रे एरिया में होता है और पानी के संपर्क में आने पर लाल हो जाता है। फ्लैशलाइट से LCI को साफ तौर पर देखें। अगर ये सफेद या सिल्वर है, तो फोन शायद वाटर-डैमेज्ड नहीं हो।

सही रिसर्च और बैटरी हेल्थ, मॉडल की एज, वॉटर डैमेज जैसे डिटेल्स पर ध्यान देकर आप कम कीमत में हाई-क्वालिटी iPhones पा सकते हैं।

No comments