iPhone 15 की कीमत पर मिल रहा है iPhone 16, खरीदें से पहले यहां देखें Deal!
iPhone 15 की कीमत पर मिल रहा है iPhone 16, खरीदें से पहले यहां देखें Deal!
अमेज़न पर iPhone 16 iPhone 15 की कीमत पर उपलब्ध है। इस नए आईफोन में खास कैमरा बटन और कई AI फीचर्स हैं जो iPhone 15 में नहीं हैं। Axis Bank ICICI Bank और Kotak Bank क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे इसकी कीमत 69500 रुपये हो जाती है जबकि iPhone 15 की कीमत 69900 रुपये है।
iPhone 15 की कीमत पर मिल रहा है iPhone 16
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी इन दिनों एक नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए अमेजन एक कमाल का ऑफर लाया है। दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आप इस वक्त iPhone 16 को iPhone 15 की कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि इसमें बैंक डिस्काउंट ऑफर भी शामिल है। बता दें कि एप्पल ने पिछले साल इस नए आईफोन को लॉन्च किया था जिसमें आपको खास कैमरा बटन के साथ कई कमाल के AI फीचर्स भी मिलते हैं, जो iPhone 15 में नहीं मिलते। ऐसे में लेटेस्ट आईफोन 16 खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा। चलिए इस शानदार डील पर एक नजर डालते हैं।
iPhone 16 पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर
दरअसल, एप्पल ने पिछले साल सितंबर महीने में अपनी नई आईफोन 16 सीरीज को पेश किया था जिसमें नॉन प्रो मॉडल को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया। वहीं अभी आप इस फोन को अमेजन से सिर्फ 73,500 रुपये में बिना किसी ऑफर के खरीद सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी इस फोन पर खास बैंक ऑफर भी दे रही है जिससे इसका प्राइस iPhone 15 से भी कम हो जाता है।
iPhone 16 पर बैंक ऑफरAxis Bank Credit कार्ड, ICICI Bank Credit कार्ड और Kotak Bank Credit कार्ड के साथ कंपनी फ्लैट 4000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिससे iPhone 16 की कीमत सिर्फ 69,500 रुपये रह जाती है। जबकि दूसरी तरफ एप्पल की वेबसाइट पर पुराने iPhone 15 का प्राइस 69900 है, जो iPhone 16 से भी ज्यादा है। यानी आप इस वक्त लेटेस्ट डिवाइस को कम कीमत में खरीद सकते हैं।

iPhone 16 की खासियतेंiPhone 16 के फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में A18 चिपसेट देखने को मिल रहा है। यह चिपसेट 6-कोर CPU के साथ 3nm पर बेस्ड है, जिसमें 2 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर हैं। कंपनी का कहना है कि iPhone 16 मॉडल में अपने पिछले मॉडल की तुलना में 30% फास्ट CPU और 40% फास्ट GPU ऑफर कर रहा है।
iPhone 16 में खास एक्शन बटन भी है, जो पिछले साल तक प्रो लाइनअप में था। नए बटन के साथ यूजर्स एक ही प्रेस के साथ कई तरह के फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं, जिसमें कैमरा ओपन करने, फ्लैशलाइट, वॉयस मेमो एक्टिव करने, ट्रांसलेशन करने जैसे काम कर सकते हैं।
यह डिवाइस एक नया 'कैमरा कंट्रोल' भी ऑफर कर रहा है, जो Apple का एक नया टच-सेंसिटिव बटन है जिसका इस्तेमाल कैमरा ऐप लॉन्च करने, फोटो और वीडियो लेने, फोटो को जूम इन और आउट करने और एक्सपोजर कंट्रोल करने जैसे कई काम आसान करता है। इसके अलावा फोन में कई AI फीचर्स भी मिलते हैं।
Post a Comment