नहीं थम रहा एलन मस्क का मजाक, 15 घंटे माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप होने पर अब CEO सत्य नडेला पर किया कटाक्ष
नहीं थम रहा एलन मस्क का मजाक, 15 घंटे माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप होने पर अब CEO सत्य नडेला पर किया कटाक्ष
एक्स के सीईओ और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क लगातार माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने का मजाक बना रहे है। अब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के एक पोस्ट पर कटाक्ष किया है। दरअसल सत्य ने माइक्रोसॉफ्ट आउटरेज को लेकर अपडेट पोस्ट किया था जिस पर एलन ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि इसके बंद होने से ऑटोमोटिव स्पलाई चेन पर असर पड़ा है।

15 घंटे माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप
Microsoft Outage: 19 जुलाई का दिन कोई नहीं भूल सकता है क्योंकि शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट ठप हो जाने के कारण दुनियाभर के 95 प्रतिशत कंप्यूटर बंद हो गए थे। इसका असर दुनियाभर में देखने को मिला। एयरपोर्ट, ट्रेनें, बैंक, फ्लाइट, डिजिटल पेमेंट से लेकर स्टॉक एस्सचेंज तक पूरी तरह से बंद हो चुके थे। हालांकि, अब सर्वर ठीक हो चुका है, लेकिन बड़ी कंपनियों को इसका भारी नुकसान हुआ है।
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने आउटरेज को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि एक अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण दुनिया के आईटी सिस्टम को नुकसान हुआ।

सत्य के पोस्ट पर क्या बोले एलन
सोशल मीडिया एक्स पर सत्य नडेला ने लिखा, 'कल, क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया जिसने वैश्विक स्तर पर आईटी सिस्टम को प्रभावित किया। हम इस मुद्दे से अवगत हैं और हम क्राउडस्ट्राइक के साथ मिलकर इस समस्या पर काम कर रहे है। हम लोगों को टेक्निकल गाइडेंस और सपोर्ट कर रहे है ताकि जल्द से जल्द वह अपने सिस्टम पर ऑनलाइन काम कर सके।'
नडेला के पोस्ट पर क्या बोले एलन?
एक्स के सीईओ और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने नडेला के अपडेट पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि 'माइक्रोसॉफ्ट ठप हो जाने के कारण ऑटोमोटिव स्पलाई चेन पर असर पड़ा है।' इससे पहले मस्क ने 15 घंटों तक ठप पड़े माइक्रोसॉफ्ट की काफी खिल्ली उड़ाई थी। मस्क ने एक्स पर वैश्विक आउटेज को लेकर कई मीम्स पोस्ट किए। मस्क ने एक्स पर अपना 2021 का एक पोस्ट रिपोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा था, 'मैक्रोहार्ड > माइक्रोसॉफ्ट।'
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने आउटरेज को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि एक अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण दुनिया के आईटी सिस्टम को नुकसान हुआ।

सत्य के पोस्ट पर क्या बोले एलन
सोशल मीडिया एक्स पर सत्य नडेला ने लिखा, 'कल, क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया जिसने वैश्विक स्तर पर आईटी सिस्टम को प्रभावित किया। हम इस मुद्दे से अवगत हैं और हम क्राउडस्ट्राइक के साथ मिलकर इस समस्या पर काम कर रहे है। हम लोगों को टेक्निकल गाइडेंस और सपोर्ट कर रहे है ताकि जल्द से जल्द वह अपने सिस्टम पर ऑनलाइन काम कर सके।'
नडेला के पोस्ट पर क्या बोले एलन?
एक्स के सीईओ और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने नडेला के अपडेट पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि 'माइक्रोसॉफ्ट ठप हो जाने के कारण ऑटोमोटिव स्पलाई चेन पर असर पड़ा है।' इससे पहले मस्क ने 15 घंटों तक ठप पड़े माइक्रोसॉफ्ट की काफी खिल्ली उड़ाई थी। मस्क ने एक्स पर वैश्विक आउटेज को लेकर कई मीम्स पोस्ट किए। मस्क ने एक्स पर अपना 2021 का एक पोस्ट रिपोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा था, 'मैक्रोहार्ड > माइक्रोसॉफ्ट।'
Post a Comment