Elvish Yadav को अनफॉलो करने के बाद Manisha Rani ने लिया एक और बड़ा फैसला, 10 सालों के लिए छोड़ दिया ये काम
Elvish Yadav को अनफॉलो करने के बाद Manisha Rani ने लिया एक और बड़ा फैसला, 10 सालों के लिए छोड़ दिया ये काम
झलक दिखला जा 11 विनर Manisha Rani के सितारे इन दिनों आसमान छू रहे हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्टर मनीषा रानी को लोगों का भरपूर प्यार मिला है। उन्होंने झलक... के मंच पर डांस के साथ-साथ अपनी बातों से भी लोगों का मनोरंजन किया। बीते दिनों मनीषा के एल्विश को अनफॉलो करने की खबर सामने आई थी। अब एक्ट्रेस दूसरी वजह को लेकर सुर्खियों में हैं।
मनीषा रानी HIGHLIGHTSमनीषा रानी बनी हैं 'झलक दिखला जा 11' की विनर
मनीषा की डांसिंग स्किल्स की हुई है तारीफ
एक्ट्रेस के फैसले पर चौंके फैंस
सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी (Manisha Rani) ने बीते दिनों डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी जीती, जिसके बाद से वह लागातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। मनीषा ने न सिर्फ डांस से सबका मनोरंजन किया, बल्कि अपनी कॉमेडी भरी बातों से जजेस और ऑडियंस का दिल भी जीता। लेकिन अब उन्हें लेकर एक ऐसी बात सामने आई है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस में उदासी छा सकती है।
मनीषा रानी ने लिया बड़ा फैसल
हाल ही में मनीषा रानी को लेकर ऐसी खबर आई थी कि उन्होंने एल्विश यादव (Elvish Yadav) को अनफॉलो कर दिया है। मनीषा से पूछा गया था कि क्या एल्विश ने उन्हें जीत की बधाई दी, तो इस स्मार्ट जवाब देते हुए मनीषा ने किसी भी की कंट्रोवर्सी होने से खुद को रोक लिया। एक्ट्रेस ने कहा था कि एल्विश बिजी होगा, इसलिए अब तक रिप्लाई नहीं किया। टाइम्स ऑफ इंडिया की स्टोरी के अनुसार, मनीषा ने अब एक बड़ा फैसला लिया है, जो उनके फैंस को हैरत में डाल सकता है।

10 साल तक नहीं करना चाहेंगी ये काम!
मनीषा रानी बड़े पर्दे पर एक्ट्रेस बनने का ख्वाब रखती हैं। उन्होंने झलक के मंच पर अपनी इस इच्छा को जाहिर भी किया था। वहीं, अब मनीषा ने कहा, ''हो गया एक लाइफ का जी लिए। गंगा नहा लिए अभी, अब कोई डांस वाला शो नहीं करना है। सच्ची बहुत मेहनत है इसमें। अब तो सच में झलक के बाद इतना डांस कर लिए है कि मैं एक महीना अब नहीं डांस करूंगी भाई। ऐसा लग रहा है हम 10 साल नहीं नाच पाएंगे, जितना हम नाच लिए हैं।''
'डांस से हो गया है प्यार'
इसी के साथ मनीषा ने ये भी कहा कि उन्हें डांस से बहुत प्यार हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बीच-बीच में कुछ भी होगा, तो खुद के कुछ वीडियोज बनात रहेंगे। लेकिन बहुत प्रेशर वाला डांस नहीं करना है, हल्के-फुल्के डांस करते हुए वीडियो बनाउंगी।
Post a Comment