Header Ads

test

भारत के सुनील कुमार ने दिल्ली में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

भारत के सुनील कुमार ने दिल्ली में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने 87 किलो ग्राम ग्रीको रोमन श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है. यह गोल्ड मेडल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत ने 27 साल बाद ग्रीको रोमन में स्वर्ण पदक जीता है. आखिरी गोल्ड 1993 में पप्पू यादव ने जीता था. फाइनल मैच में सुनील ने किर्गिजस्तान के अजात सलिदिनोव को हराकर गोल्ड जीता. इससे पहले सुनील कुमार ने कजाकिस्तान के अजामत को 12-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वह 2019 में भी फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन तब उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. इससे पहले अर्जुन हालाकुर्कि (55 किग्रा) के सेमीफाइनल में बेहतर स्थिति में होने के बाद मैच गंवा बैठे.वह ईरान के पौया मोहम्मद नासेरपौर से 7-8 से हार गये. कांस्य पदक के लिए अर्जुन का सामना कोरिया के डोगह्येओक वोन से होगा. मेहर सिंह को भी अंतिम चार के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कोरिया के मिंसेओक किम ने 9-1 से हराया.

No comments