पुलिस की कार्रवाई छात्रों के खिलाफ नहीं उपद्रवियों के खिलाफ हुई: जीवीएल नरसिम्हा
नई दिल्ली: 15 दिसंबर 2019 को जामिया में हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर नए वीडियो के सामने आने के बाद अब फिर से इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप और राजनीति का सिलसिला शुरू हो गया है. पहले विपक्षी दलों और संघटनों ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस का झूठ बेनकाब हुआ है और वीडियो से साफ है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया. अब बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने पुलिस की कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी वह हिंसा, तोड़फोड़ आगजनी और उपद्रव में शामिल थे और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

Post a Comment