न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को नहीं मिली जगह
जहीर खान ने कहा, ''राहुल लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल किसी भी नंबर पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह टी-20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.'' बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा था. राहुल ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की पारी खेली. हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी. कीवी टीम ने माउंट माउंगानुई में तीसरा और अंतिम मैच 5 विकेट से जीता. इस सीरीज में केएल राहुल ने लाजवाब प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम पहले की सेलेक्ट हो चुकी है. जिसमें केएल राहुल का नाम नहीं है. इसको लेकर अब बीसीसीआई पर सवाल उठ रहे हैं. केएल राहुल की टीम में जगह को लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी उनका समर्थन किया.

Post a Comment