दिल्ली चुनाव में हार पर मंथन: बड़े नेताओं के साथ मैराथन बैठक करेगी बीजेपी
दिल्ली के प्रत्याशियों के अलावा पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में दिल्ली चुनाव से जुड़े बीजेपीके केंद्रीय नेता भी शामिल रहेंगे. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने करीब 2 घंटे तक दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. उसमें दिल्ली चुनाव की समीक्षा की गई. नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आशा के अनुरूप परिणाम ना आने के बाद भारतीय जनता पार्टी उन कारणों का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर वो चुनाव क्यों हारी. क्या कारण रहे जिसकी वजह से बीजेपी ने जो सपना देखा था वह पूरा नहीं हो सका. इन सब कारणों का पता लगाने के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश की एक मैराथन बैठक बुलाई है. जिसमें अलग अलग समूह के साथ बैठक की जाएगी.

Post a Comment