'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली अमूल्य14 दिनों की न्यायिक हिरासत में
कल अमूल्य के नारा लगाने के तुरंत बाद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी की कड़े शब्दों में निंदा की थी. ओवैसी ने कहा कि नारा लगाने वाली लड़की का हमारी पार्टी से कोई संबंध नहीं है. इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि जो लोग अपने आप को लिबरल समझते हैं, आजाद खयाल का समझते हैं वो सबसे ज्यादा बदतमीज हैं. इन्हें संविधान के बार में कुछ नहीं मालूम. इन्हीं लोगों की वजह से हमारे दुश्मनों को हम पर ऊंगली उठाने का मौका मिल जाता है. गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी की रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली अमूल्य के घर तोड़फोड़ हुई है. ये घटना देर रात की है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अमूल्य ने कल बेंगलुरू में ओवैसी की मौजूदगी में मंच से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे. इसको लेकर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 124A, 153A, 153B, 505/2 34 के तहत मामला दर्ज किया गया. कल देर रात उसे जज के सामने पेश किया गया. जज शिरीन जे और जज अंसारी ने अमूल्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Post a Comment