Header Ads

test

जामिया हमले के मामले में बड़ा खुलासा, हमलावर का लाल बैग बरामद;

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर हुए गोली कांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. गोली चलाने वाले हमलावर के पास से एक लाल रंग का बैग बरामद हुआ था. यह बैग कल हमलावर अपने साथ लेकर आया था. बैग में कुछ किताबें, एक पर्स मिला और कुछ कागज मिले हैं. कुछ कागजों पर भड़काऊ नारे लिखे हुए हैं. कुछ टेस्ट पेपर भी मिले हैं जिसमें हमलावर का नाम लिखा है. एक पहचान पत्र भी मिला है जिसमें एक नाम लिखा है. बैग में कुछ कागज मिले हैं. एक कागज पर लिखा है, मंदिर वहीं बनाएंगे. बैग में प्री बोर्ड की कुछ ऑन्सर शीट मिली हैं

No comments