Header Ads

test

मुख्यमंत्री ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया


   रायपुर,: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में सहकारिता के जनक ठाकुर प्यारेलाल सिंह की पुण्यतिथि 20 अक्टूबर पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम को आगे ले जाने के साथ ही राजनांदगांव में मिल मजदूरों को अधिकार दिलाने के लिए किये गये आंदोलन और जनजागरण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में छात्रों को संगठित कर राष्ट्रीय आंदोलन की ओर मोड़ा। लोग उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के पराक्रमी सेनानी के साथ अपने सुख-दुख का साथी और पथ प्रदर्शक मानते थे। श्री बघेल ने कहा ऐसे सेवाभावी सेनानी का जीवन और विचार हमेशा हमारा पथ प्रदर्शन करता रहेगा।

No comments